बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सरकारी जमीन फिर चाहे तालाब हो या फिर कुछ और अधिकारियों की उदासीनता के चलते ही उन पर अवैध कब्जे होते है। विकास खंड क्षेत्र के गांव अग्रास मे तालाबों को पाटकर मकान व सीसी डालने का सिलसिला जारी है। तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर गुरुवार को कानूनगो व लेखपाल की टीम तालाबों पर कब्जे की जांच को गांव अग्रास पहुंचे। लेखपाल व कानूनगो की टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। टीम तालाब की नाप करके लौट गई। रिपोर्ट अधिकारियों को देने के बाद कार्रवाई की बात कही है। तालाब कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने कई बार डीएम और एसडीएम को शिकायत कर चुके है लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नही हुई। गांव के तालाबों पर अवैध कब्जा है। लोगों ने पटान कर सीसी भी करा लिया है। गांव के मुकेश कुमार यदुवंशी सहित कई लोगो ने तालाब पर हो रहे कब्जे की शिकायत की थी। आरोप है कि लेखपाल व कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर लीपापोती कर दी। वही गांव के वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि तालाब को पाटकर वेंकट हॉल बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही यह भी बताया कि मुस्लिम समुदाय मे तालाब है। उसे पाटा जा रहा है और वहां का पानी हिंदू बस्तियों की तरफ निकाला जा रहा है। गुरुवार को एसडीएम के आदेश पर लेखपाल व कानूनगो ने गांव पहुंचकर तालाब की जांच पड़ताल की। इसके बाद तालाब की नाप जोख व फोटोग्राफी भी की।।
बरेली से कपिल यादव