शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में सोमवार को कचहरी में उस समय हंगामा हो गया। जब दहेज उत्पीड़न के मामले की तारीख पर आए दंपती के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई ।यहाँ लोगो ने मामला शांत करवाया, तो दोनों पक्ष एसपी ऑफिस गेट पर फिर से आपस में भीड़ गए । मामला अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सामने पहुंचा जिस पर उन्होने ने दम्पति को समझा बुझा कर मामला शांत कराया ।
जानकारी के अनुसार जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव अलामपुर निवासी सुजीत की शादी हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के गांव डेलपंडरवा निवासी आरती से हई थी । दहेज को लेकर दम्पति के बीच विवाद शुरू हो गया । जिस पर आरती ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था। सोमवार को मध्यस्था केंद्र पर उनकी तारीख थी। दोनों पक्ष तारीख पर कचहरी आये हुए थे । इस बीच जैसे ही महिला का पति उसके सामने से गुजरा तो पति पत्नी के बीच तू-तड़ाक शुरू हो गई, फिर क्या था महिला और उसके साथ आये अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी, शोर मचा तो अधिवक्ता व अन्य वादकारी भी मौके पर जमा हो गए । भीड़ ने किसी तरह दोनों पक्षो को अलग किया तथा मामला शांत कराया। दोबारा मामल उस समय बिगड़ गया जब एसपी ऑफिस गेट पर पति-पत्नी फिर से आमने सामने आ गए और हंगामा होने लगा । वहां मौजूद पुलिस कर्मियो ने हंगामा कर रहे पति-पत्नी को शांत किया । मामला अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सामने पहुंचा, जहां दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चन्द्र शाक्य के अनुसार, मामले में दोनों पक्षो की बात सुन कर, क़ानूनी कार्यवाही करने के निर्देश सदर बाजार पुलिस को दिए गए है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा