फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दिसंबर आते ही ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। पिछले को दिन से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में गलन वाली ठंड बढ़ने के आसार है। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आएगी जबकि अभी मौसम साफ रहेगा। हालांकि पूर्वानुमान में सुबह और शाम को कोहरा रहने की संभावना जताई गई है। इससे प्रदूषण की समस्या भी बढ़ने का संकेत है। आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा। दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद बरेली में भी इसका असर दिखने लगा है। यह भी संभावना है कि पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से टकरा सकता है अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में बहुत तेजी से ठंड बढ़ जाएगी। जिले में शनिवार को धूप निकली लेकिन बहुत देखी नहीं थी शनिवार की सुबह और शाम अच्छा कोहरा छाया रहा। जिससे हाईवे पर चलने वालों के लिए दिक्कत बनी रही। वहीं दोपहर में लोग घरों के बाहर और छत पर धूप का आनंद लेते रहे लेकिन धूप की तपन ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही। आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले के लोगों को अब गलन वाली सर्दी के लिए तैयार हो जाना चाहिए क्योंकि उत्तराखंड से सटे हुए शहर के लिए ठंड अपना असर भी तेज दिखाएगी। इस समय पहाड़ी इलाकों से हवाएं आ रही हैं, जो तापमान में गिरावट का काम कर रही हैं। हालांकि, आसपास अभी कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है लेकिन यह दावा जरूर किया गया है कि आने वाले समय में अच्छी संख्या में पश्चिमी विक्षोभ आएंगे, जो ठंड को बढ़ा सकते हैं।।
बरेली से कपिल यादव