बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिला व तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं मे चयनित कुंवर ढाकन लाल इण्टर कॉलेज सहोड़ा के छात्र-छात्राओं को विद्यालय मे मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि मीरगंज के राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलेज मे इन दिनों तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं चल रही है। जिनमे विभिन्न स्थानों पर चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक कुंवर महीपाल सिंह, प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे कांस्य पदक विजेता काजल कश्यप ने सम्मानित किया। साथ ही जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विवेक तथा अमृत महोत्सव एवं हिंदी पखवाड़ा एवं अन्य सांस्कृतिक क्रियाकलापों मे प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण गंगवार तथा संचालन सीसीए प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने किया। सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने भविष्य मे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र ने द्वितीय स्थान मिलने पर विज्ञान शिक्षकों की टीम के सुनील शर्मा, धीरज शर्मा, हेमंत शर्मा तथा मुनीश कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।।
बरेली से कपिल यादव