तहसील परिसर मे जामुन बीनने गई बच्ची को कुत्तों ने किया जख्मी, हालत गंभीर

मीरगंज, बरेली। जनपद की मीरगंज तहसील परिसर मे जामुन बीनने गई पांच साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बरेली के लिए रेफर किया है। कस्बा मीरगंज के मोहल्ला रतनपुरी निवासी भगवान दास की पांच वर्षीय पुत्री प्रिया अपने 10 वर्षीय भाई अभिषेक व आठ वर्षीय बहन वैशाली के साथ बुधवार की सुबह करीब सात बजे मीरगंज तहसील परिसर में जामुन बीनने गई थी। अचानक से वहां आए कुत्तों ने बच्चों पर हमलाकर दिया। अभिषेक और वैशाली तो भाग गए मगर प्रिया को कुत्तों ने घेर लिया। कुत्तों ने प्रिया के हाथ, पैर सहित कई जगह से मांस नोंच लिया। चीख-पुकार पर कुछ दूरी पर स्थित पराग डेयरी के आउटलेट पर बैठे लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने डंडे मारकर कुत्तों को भगाया। तुरंत ही बच्ची के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी गए। तहसील के पास ही नान का ठेला लगाने वाले ने बताया कि यहां घूमने वाले कुत्ते खूंखार है। आए दिन वह किसी न किसी पर हमलाकर देते है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय यहां कम भीड़ रहती है। गनीमत रही कि कुछ लोग पराग डेयरी के आउटलेट पर बैठे थे। अगर वह लोग समय से न पहुंचते तो कुत्ते बच्ची की जान भी ले सकते थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *