तहसील परिसर में आयुष आपके द्वार के तहत लगाया गया शिविर

कोंच(जालौन)सम्पूर्ण समाधान दिबस मंगलवार को तहसील परिसर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्साऔर होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श गोष्ठी एवं शिविर का आयोजन किया गया आयुष आपके द्वार योजना के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय और होंयोपैथिक चिकित्सा कोंच के द्वारा 310 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और रोगों के उपचार हेतु निशुल्क ओषधि भी उपलव्ध करायी गयी सर्व प्रथम शिविर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने आयुर्वेद के जनक धन्वन्तरि जी के चित्र पर पूजन अर्चन कर पुष्प अर्पित किये आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा.जीतेन्द्र कुमार वर्मा की देखरेख में एट से आयीं चिकित्साधिकारी डा.बिनोद कुमारी गुप्ता चिकित्सालय सिमिरिया से आये डा.सतेंद्र पटेल चिकित्सालय नरी से आये डा.विबेक कुमार राजपूत आदि की टीम ने करीब 310 मरीजो का चिकित्सीय परीक्षण कर रोगों के निदान हेतु कई औषधियां निशुल्क बितरण की डा.जीतेन्द्र वर्मा ने कहा कि आयुष आपके द्वार योजना के तहत नगर के लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले यही प्रयास रहता है आयुर्वेद एक ऐसी पद्धति है जिसको अपनाने से रोगों से मुक्ति मिलती है आयुर्वेद की ओषधि से कोई साईड डिफेक्ट नहीं होता है लेकिन निश्चित समय से औषधि लेने से रोग जड़ से ख़त्म हो जाता है और शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा आये हुये मरीजों को योग से जुड़ने के लिये भी प्रेरित किया गया है शिविर में अर्जुन कुमार अवधेश दीक्षित राम प्रकाश आदि ने औषधि बितरण में काफी सहयोग किया इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सालय के डा बी एन मिश्रा उरई डा बिकास चतुर्वेदी उरई फार्माशिष्ठ एल आर सिंह कमल सिंह और राजीब सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *