वाराणसी/रोहनिया- जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजातालाब तहसील में जनशिकायतें सुनने के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लम्बित शिकायतों का निस्तारण सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। इस दौरान कुन्डरिया गांव के हिम्मत सिंह के द्वारा चार बार सरकारी तालाब पाटे जाने की किये गये शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर नाराजगी जताई और भूमि संरक्षण अधिकारी को मौके पर जा कर वास्तविक स्थिति देखने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
तहसील में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता फरियादी से बात करने के पश्चात स्थापित किया जाय कि वह कितना संतुष्ट हैं। तहसील परिसर में फैले कूड़ा-करकट को साफ कराने का निर्देश दिया। इस दौरान राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन के द्वारा परिसर में बने शौचालय निर्माण में बरती गयी अनियमितता की शिकायत की गई।
इस दौरान राजातालाब तहसील के नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पैक्स फेड के अधिशासी अभियंता देवेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता मिथलेश श्रीवास्तव से जवाब-तलब करते हुए कहा कि सरकारी धन के दुरुपयोग में एफआईआर करा दिया जाएगा।
तहसील दिवस पर जनपद कि राजातालाब तहसील मुख्यालय पर 118, पिण्डरा पर 123 तथा सदर पर 95 सहित कुल 336 प्राप्त पत्रों में से मौके पर क्रमशः 15, 7 व 8 कुल 30 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, इस शिकायती प्रार्थना पत्र संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर निस्तारण का निर्देश दिया है ।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया