बरेली। माह के पहले तहसील दिवस मेंं डीएम-एसएसपी व सीडीओ ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। जिसमें कुल 132 शिकायतें आई। इनमें से 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। जमीन से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार व एसडीएम को निर्देशित किया गया। पीएम आवास को लेकर विकलांग की शिकायत आने पर सीडीओ ने क्यारा ब्लाक के एडीओ पंचायत को निर्देशित कर सर्वे कराने के निदेश दिए है। सरकार की मंशा के अनुसार पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस लगाया जाता है। जिसमें फरियादियों की शिकायतोंं का निस्तारण किया जाता है। मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे डीएम नितीश कुमार और एसएसपी रोहित सिहं सजवाण व सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें फरीदपुर के मोहल्ला परा निवासी दिव्यांग मीना देवी ने कहा कि पीएम आवास के लाभ के लिए डेढ़ साल पहले आवेदन किया था। जिस पर डीएम ने सीडीओ को निर्देशित कर मामला दिखवाने के लिए कहा। एसडीएम विशु राजा ने भी कई जमीन के मामलों में तहसीलदार व लेखपाल को जमीन की पैमाइश कराने के निर्देश दिए है।समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ता लल्ला पुत्र बाबूराम ने बताया कि उन्होंने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ महीने पहले आंनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। परन्तु अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जिस पर ज़िलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता खन्ना बाबू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता मो. शाहिद ने बताया कि उनका परिवार बहुत ही गरीब है परन्तु उन्हें अभी तक मकान नहीं मिल पाया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में ईओ डूडा को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता बाबूराम ने बताया कि उन्होंने अपना गन्ना कुछ महीने पहले बेचा था परन्तु उसका मूल्य अभी तक मिल पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता मोहन देई ने बताया कि ग्राम पंचायत अन्दुल्लापुर माफी के मजरा नया पहाड़गंज का मूल निवासी है। बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को कनेक्शन करने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव