बरेली/फतेहगंज पश्चिमी/मीरगंज- पावर कार्पोरेशन ने मीरगंज के ग्रामीण क्षेत्र को 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर दे दिया । ट्रांसफार्मर मेरठ से चलकर आज मीरगंज पहुंच गया । बिजली घर में दूसरे ट्रांसफार्मर नए ट्रांसफार्मर लगने से लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया । विद्युत विभाग ने ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र में लगाने को 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर गत दिवस मंजूर किया जो मेरठ से चलकर मीरगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गया । ट्रांसफॉर्मर आने के साथ उसे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। वर्तमान में 5-5 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर लगे हैं । इनमें एक क्षमता से आधा काम कर रहा है। बिजली कनेक्शन और लोड दोनों के लगातार बढ़ने पर बिजली विभाग ने ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।नगरीय उपकेंद्र में 10 एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया भी गतिमान है ।
ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र के ओवरलोड होने और पुरानी लाइन जर्जर होने से लगातार बिजली सप्लाई चालू करने पर मेन लाइन तार गर्म होकर टूट जाते थे । ट्रांसफार्मर फुंक जाता था ।अवर अभियंता अभिषेक मल्ल ने बताया कि करनपुर और समसपुर फीडर की पांच-पांच किलोमीटर की दूरी तक के जर्जर तार मार्च के बाद बदले जाएंगे ।उन्होंने बताया ग्रामीण बिजली घर में लगे 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर के क्षमता के अनुरूप काम ना करने पर कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्र के करनपुर और समसपुर फीडर को नगरीय विद्युत उपकेंद्र से जोड़ दिया था ।जिससे नगर की विद्युत सप्लाई पर ओवरलोड हो गया था ।और लोगों को रोस्टर के अनुसार सप्लाई नही मिल पा रही थी।10एमवीए का ट्रांसफार्मर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर लग जाने से मीरगंज नगर समेत तहसील क्षेत्र को रोस्टर के अनुसार बिजली मिंलने का रास्ता साफ हो गया ।एसडीओ मीरगंज योगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेरठ से 10 एमवीए ट्रांसफार्मर आज ही आया है।जिसे लगाने के साथ मीरगंज को इससे जोड़ दिया जायेगा।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट