तहसील के निकट बिक रहे हैं दोगुने दाम पर अवैध रूप से स्टांम्प

सीतापुर- बिसवां तहसील से चंद कदम की दूरी पर अग्रवाल फोटोस्टेट व जनरल स्टोर पर धड़ल्ले से स्टाम्पों की बिक्री की जा रही है। यह बिक्री दूने दामों पर की जा रही है जिससे जहां एक और राजस्व विभाग के राजस्व की हानि हो रही है।वहीं उपभोक्ताओं के जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है।
इस दुकान का स्टांप बेचने का लाइसेंस भी नही है। सुना जाता है कि इस दुकान के संचालक गिरधर अग्रवाल अपनी मनमानी व राजस्व विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से स्टांप बिक्री कर रहे हैं जब इस संबंध में एसडीएम बिसवां व तहसीलदार से संपर्क करने की कोशिश फोन से की गई तो उन्होंने फोन उठाना वाजिब नहीं। समझा आज रविवार को तहसील बंद होंने के उपरांत दुकान पर स्टांप बिक्री से स्पष्ट हो रहा है। की स्टांप की बिक्री दूने दामों पर की जा रही है।
जब इस संबंध में गिरधर अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा की आज रविवार है हम दूने दामों पर ही स्टांप देंगे यदि लेना है।तो ले लो अन्यथा जो करना है वह कर सकते हो। मेरा कुछ नहीं होगा मैं दूसरे के नाम पर अधिकृत लाइसेंस पर काम कर रहा हूं ।यदि कम पैसे मे लेना है तो कल तहसील खुलेगी तब लेना हमें दूने दामों पर बेचने से कोई नहीं रोक सकता यह जानकारी उच्चाधिकारियों तक है। जिनके संरक्षण में मै काम करता हूं
इससे स्पष्ट हो रहा है कि स्टांप बिक्री का कमीशन उच्चाधिकारियों तक जाता है। जिसके कारण इस व्यक्ति के अनाधिकार को भी अधिकार स्वरूप कार्य में बदलकर अधिकारी जनता की समस्याओं की अनदेखी करते हैं
उच्च अधिकारियों से अच्छी साठ गांठ के कारण दुकानदार बेखौफ जनता से पैसे लूट रहा है।अब देखना यह होगा कि अधिकारी दुकानदार के खिलााफ क्या कार्यवाही करते हैं या मामलेे को लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *