मिर्ज़ापुर- मड़िहान तहसीलदार मड़िहान की हालत बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
बुधवार की दोपहर चेम्बर में भी तहसीलदार सुनील कुमार को अचानक घबराहट होने लगी।उनके सरकारी चालक रबिन्द्र सिंह उनका चेकअप कराने के लिए सीएचसी से डाक्टर कैलाश नाथ को बुलाया।चिकित्सक ने बताया कि बीपी बढ़ गया है।इलाज के बाद पांच दिनों के लिए बेडरेस्ट पर होने की सलाह दी।तहसीलदार ने बताया कि सोमवार को जिले पर मीटिंग के दौरान भी तबियत बिगड़ी थी।साथियों ने सीएमओ को बुलवाकर इलाज कराया था।उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारियों द्वारा कुछ कार्य के लिए दबाव बनाया जा रहा है।जो कि कानूनन बिरुद्ध है।यदि मैं गलत कार्य किया तो नौकरी के साथ जेल भी हो सकती है।हला की तहसील के और अधिकारी कर्मचारी चुप्पी साधे हैं।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट