तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करीब 2 करोड रुपए के गांजे को पुलिस ने किया बरामद

आगरा/बाह- उड़ीसा से ट्रक में कपास की बोरियों में छिपाकर उत्तर प्रदेश के रास्ते राजस्थान में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करीब 2 करोड रुपए के गाजे को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ एवं कोतवाली पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार उड़ीसा से ट्रक में लदी कपास की बोरियों के बीच छुपाकर करीब दो करोड़ रुपए के गांजे को तस्करी के लिए राजस्थान ले जाया जा रहा था। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा एसटीएफ लखनऊ एवं बाह पुलिस को बताया गया कि ट्रक संख्या आरजे 05 जिए 6671 मैं गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है वही एसटीएफ लखनऊ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने जरार पर बैरियर लगाकर ट्रक को रोकने की कोशिश की मगर ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका और लापरवाही से ट्रक को आगे भगा ले गया। वहीं पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने पीछा कर ट्रक को फरेरा के पास पकड़ लिया पुलिस ने पकड़े गए चालक परिचालक एक अन्य से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उड़ीसा से कपास ट्रक में लोड करके राजस्थान ले जा रहे हैं। वही पुलिस अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने ट्रक की छानबीन की तो पता चला कि ट्रक में करीब 40 बोरियों में अवैध गांजा है। पुलिस ट्रक को लेकर चौकी जरार पहुंची जहां पुलिस ने अपने कर्मचारियों को लगाकर ट्रक की तलाशी ली तो कपास की बोरियों के बीच में छुपा कर गांजे को तस्करी के लिए राजस्थान के जिला डिंग में ले जाया जा रहा था वहीं पुलिस ने चालक दिलीप कुमार पुत्र दशरथ निवासी इलाहाबाद परिचालक विष्णु दत्त पुत्र ओमप्रकाश निवासी फतेहपुर एक अन्य गोलू पुत्र राकेश मौके से गिरफ्तार किया है वही दो अभियुक्त भागने में सफल रहे । पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र की जनता ने पुलिस एवं एसटीएफ की प्रशंसा की है, बताया जाता है की बाह पुलिस की नशीले पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *