तर्क वितर्क के मध्य नेता जी भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य व पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया किसान बिल किसानों को पूंजीपतियों के हाथों बंधक बनाकर बर्बाद करने की साजिश है उन्होंने बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती को भाजपा की अघोषित प्रवक्ता बताते हुए आरोप लगाया कि वह केवल भाजपा द्वारा लिखित बयान पढ़ने का काम कर रही है
पूर्व विधायक इमरान मसूद आज यहां चकराता रोड स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व एआईसीसी के सदस्य जावेद साबरी के आवास पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को अंबानी बनाने का जो सपना देखा था उसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं किसानों का धान बिक नहीं पा रहा है मंडियों में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है किसानों को धान में नमी के खेल में फसाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार को मंडियों में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता थी परंतु सरकार ने पूरी मंडी व्यवस्था को ही समाप्त कर दिया
उन्होंने कहा कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1888 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया गया है परंतु किसानों का धान 1300 प्रति कुंतल खरीद की जा रही है साथ ही नमी के नाम पर 150 रुपए की कटौती की जा रही है उन्होंने कहा कि किसान बिल लाकर सरकार ने दावा किया था कि किसान अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बेच सकता है हरियाणा में भाजपा सरकार ने सीमा पर पुलिस खड़ी कर दी उत्तर प्रदेश के किसान हरियाणा में अपना ध्यान नहीं दे पा रहे हैं बीती रात्रि भी रणदेवा के किसान सतनाम सिंह व परमजीत सिंह समेत 3 किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली लौटा दी गई उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में किसानों की हितेषी है तो उसे कांग्रेस द्वारा बनाए गए मॉडल को लागू करना चाहिए जिससे किसान समृद्ध हो सके उन्होंने किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की किसान चीनी मिल नहीं चलने की वजह से गन्ना 210 रुपए प्रति कुंतल बेचने को मजबूर है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने के लिए नफरत बांटने का काम कर रही है
विधायक मसूद अख्तर एवं विधायक नरेश सैनी ने कहा कि देश का किसान खाद बीज वह पानी के लिए आढतियों पर निर्भर है यदि वह कॉर्पोरेट घरानों से खाद बीज के लिए पैसा लेंगे तो उसे ना चुकाने की स्थिति में उनकी जमीन चली जाएगी तथा वह केवल मजदूर बनकर रह जाएंगे उन्होंने कोलकी कला मे नियम विरुद्ध टोल प्लाजा बनाने व धान क्रय केंद्र ना खोले जाने पर भी सरकार की आलोचना की कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार वास्तव में किसानों की हितैषी है तो उसे सीधे किसानों के खाते में सब्सिडी भेजनी चाहिए क्योंकि अगर किसानों के पास संसाधन नहीं होंगे तो वह किस तरह अपनी फसल अन्य प्रदेशों में बेच पाएगा किसानों के ट्यूबेल की बिजली फ्री की जानी चाहिए एआई आई सी सदस्य जावेद साबरी ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल की जिलाधिकारी से टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे के लोगों को टोल फ्री किए जाने की वार्ता हुई है परंतु सपा व भाजपा के लोगों ने सांठगांठ कर महज 3 किलोमीटर पर सहमति देकर जनता का नुकसान किया है।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *