बिहार : (हाजीपुर) वैशाली जिले के चेहराकलां में तमिलनाडु में फंसे 30 मजदूर की घर वापसी पर प्रदेश जनता दल यूo के प्रदेश महासचिव सह सूबे के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ आसमा परवीण ने वैशाली ज़िले के चेहराकला प्रखंड के बखरी दोआ पहुँच कर तमिलनाडु राज्य में कमाने गए 30 मज़दूर को सहित सलामत घर पहुँचने के बाद सभी मज़दूर से मुलाकात कर सभी का हाल समाचार जाना एवमं उनके दुख को सुना,साथ ही सही सलामत घर पहुँचने के लिए सभी मज़दूर को माला पहनाकर अपनी और अपने पार्टी के तरफ से शुभकामनाएँ दी,साथ ही उन्होने मजदूरों के परिजनों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इन सभी गरीब मज़दूर के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा,ताकि इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए सुदूर राज्यो में रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।ज्ञात हो की पिछले एक महीना पहले महुआ अनुमंडल के चेहराकलां प्रखंड के साथ साथ आस के गांव और जिले के करीब तीस मजदूर मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु गये थे जहाँ पर उन सबो को एक फैक्टरी के मालिक के द्वारा बंधक बनाकर फिरौती की रकम मांगी गई थी।पीडित के परिजनों ने महुआ डी एस पी से मिलकर घटना से अवगत कराया था और प्रशासनिक हस्तक्षेप से इन सभी मजदूरों को सकुशल वापस लाने में सफलता मिली थी।इस दौरान जद यू जिला प्रभारी मोहम्मद फिरदौस, सरपंच लालदेव कुशवाहा, मुखिया उपेंद्र पासवान,छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रधान ज़िलामहासचिव अ० प्र० शराफ़त खान आदि के साथ अनेकों जद यू कार्यकर्ता उपस्थित थे,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद अहमद,महुआ जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियज़,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चेहराकला अध्यक्ष जावेद अख्तर फैजी,जन्दहा के मोख्तारूल हक़, रिजवी आलम के अलावह सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
तमिलनाडु में फंसे 30 मजदूरों से मिलने पर कहा रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे:आस्मा परवीन
