Breaking News

तमसा नदी में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी:आर्थिक तंगी से था परेशान

आजमगढ़- नगर कोतवाली क्षेत्र के आत्माघाट धर्मूनाला के पास तमसा नदी में रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल उसके पास सुसाइड नोट व मोबाइल सिम बरामद किया। मृतक ने सुसाइड नोट में मानसिक बीमारी व आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने का संदेश लिखा था। अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी कलवरियां गांव निवासी 20 वर्षीय जय चतुर्वेदी पुत्र अरविंद चतुर्वेदी का कोलघाट में मकान है। वह कोलघाट में रह कर पढ़ाई करता था। ट्यूशन कर अपना खर्च निकालता था। उसका बड़ा भाई प्रिंस चतुर्वेदी प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि वह दिमाग की बीमारी से परेशान था और आर्थिक तंगी में था। जिससे छुब्ध हो कर उसने आत्म हत्या का कदम उठाया है। उसने अपनी मौत के लिए किसी अन्य को जिम्मेदार नहीं बताया है। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट व सिम से उसकी पहचान हुई। मोबाइल सिम को एक्टीवेट कर उसमें दर्ज नम्बर पर फोन किया गया। जिससे उसकी पहचान हुई। मृतक के परिजनों के अनुसार जय चतुर्वेदी के दिमांग में गांठ थी जिससे उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। उसका उपचार चल रहा था, जिले के डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। उसका बाहर से उपचार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से एक और अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जिक्र है कि वह 13 जुलाई को आत्महत्या करना चाहता था, किसी कारण वश नहीं कर पाया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *