आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे तमंचा लेकर मनौना धाम आए जिला लखीमपुर खीरी के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मनौना धाम चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि रविवार देर रात्रि मनौना धाम के मुख्य द्वार के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम अयोध्यापुर थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी बताया। अभियुक्त ने बताया कि उसकी गांव मे रंजिश चल रही है। वह जेल भी जा चुका है। वर्तमान मे वह जमानत पर है। वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर यहां आया था।।
बरेली से कपिल यादव