बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के कांव सहोड़ा इंटर कॉलेज की एक छात्रा अपने घर जा रही थी। रास्ते में छात्रा को युवकों ने तमंचा व चाकू दिखाकर रोक लिया। युवकों ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें व छात्रा के साथ नोच खसोट कर अभद्रता की। खेत में खींच कर ले जाने की कोशिश भी की। आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। जिस पर पिता ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना शाही क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सहोड़ा के इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा है। बीते 21 सितंबर को छात्रा छात्रवृत्ति फॉर्म ऑनलाइन और आधार कार्ड निकलवाने सहाड़ा गई थी। छात्रा दोपहर में सहोड़ा से पैदल घर लौट रही थी। सीहोर सहाड़ा के बीच बड़ा सी मोड़ पर 12 से 1 के बीच आठ युवकों ने उसे तमंचे के बल पर रोक लिया। छात्रा के विरोध करने पर युवकों ने अश्लील हरकतें व छात्रा के साथ नोच खसोट करते हुए बुरी नियत से पकड़ लिया। एक युवक ने नोच खसोट करते समय छात्रा का वीडियो बना लिया। छात्रा छोड़ने को गिड़ गिड़ाती रही। युवक बेज्जती कर जान से मारने को उसे खेत में खींच कर ले जाने लगे। छात्रा को रोता देख कर एक आरोपी ने साथियों से कहा कि जाने दो। साथी के कहने पर युवकों ने उसे इस शर्त पर छोड़ा कि वह घर जाकर घटना के बारे में किसी को नहीं बताएगी। बताने पर बेइज्जत कर जान से मारने की धमकी दी। युवकों से छूट कर छात्रा घर पहुंची। घटना की वजह से छात्रा सदमे में आ गई। वह उसी रास्ते से कॉलेज जाती है। डरी सहमी छात्रा ने घर वालों को कुछ नहीं बताया और खाना पीना छोड़ दिया। आरोपियों ने खुद ही वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने की परिजनों को जानकारी सात अक्टूबर को हुई। परिजनों के पहुंचने पर छात्रा ने पूरी घटना बताई। गुरुवार की शाम को छात्रा के पिता ने शीशगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने देवकीनन्दन निवासी सहोड़ा, नरेश सैनी, सोनू कश्यप, सुमित पाली, उस्मान शाह गांव भुड़ासी, सोनू उर्फ टनाटन गंगवार निवासी सिहौर एवं शीशगढ़ के अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में देवकीनन्दन निवासी सहोड़ा के पिता अध्यापक हैं। मुकदमा दर्ज होते करते ही शीशगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बरेली से कपिल यादव