बरेली। थाना कैंट क्षेत्र मे शुक्रवार को बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए होमगार्ड तमंचा लेकर महिला के घर में घुस गया और उसने महिला के बेटे के साथ मारपीट की। महिला को डर है कि आरोपी होमगार्ड उनके बेटे पर झूठा मामला दर्ज करा सकता है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि थाना कैंट क्षेत्र के लखौरा निवासी महिला ने बताया कि उसके गांव में बभिया चौकी पर तैनात एक होमगार्ड का आना जाना है। होमगार्ड की बाइक कुछ दिन पहले चोरी हो गई। इसके बाद से वह महिला के बेटे पर बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए उससे 80 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रुपये न देने पर नौ नवंबर की रात तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया और उनके बेटे के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके साथ ही महिला के पति को चौकी पर बुलाकर पीटा। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपी होमगार्ड पर कार्यवाही की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव