गौतम बुद्ध नगर- जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने अवगत कराया है कि ग्राम बंकापुर विकासखंड जेवर के किसान रोशन पुत्र रतन सिंह द्वारा पात्र न होते हुए भी तथ्यों को छिपाकर उद्यान विभाग से ₹70000 अनुदान लेकर ट्रैक्टर खरीदा गया। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच उप निदेशक कृषि से कराई गई और जांच में शिकायत सत्य पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा किसान रोशन के विरुद्ध रिकवरी सहित प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया और सरकारी अनुदान देने के दौरान सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले उद्यान विभाग के संबंधित निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा गया। जिलाधिकारी द्वारा सचेत किया गया कि जनपद में यदि इस तरह की और कोई घटनाएं पाई जाती हैं या कोइ तथ्यों को छिपाकर किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।