बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे बाइक की टक्कर से शनिवार को एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हैरानी की बात ये है कि हादसे के बाद 108 नंबर पर कई कॉल की गई लेकिन एक बार भी फोन नही उठा। लिहाजा आरोप लगाया जा रहा है कि इलाज में देरी होने के कारण महिला की मौत हो गई। थाना नवाबगंज क्षेत्र के जयनगर मे रहने वाली 45 वर्षीय सुशीला देवी दूसरे घर से अपने घर की ओर पैदल आते समय रोड पार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने सुशीला को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को 108 नंबर पर कॉल की मगर एंबुलेंस नही आई लिहाजा परिजन निजी वाहन से घायल को अस्पताल ले जाने लगे। मगर घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव जिला अस्पताल मे है। परिजनों ने बताया कि रोड पार करते समय मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। जिसके बाद इलाज के लिए आते समय रास्ते में मौत हो गई। 108 को कॉल किया मगर एक घंटे बाद उसने कॉल बैक किया। जिसके कारण काफी समय लग गया बाद में अपनी गाड़ी से अस्पताल आना पड़ा। मगर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव