ढोल-नगाड़ों के साथ निकला नगर कीर्तन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

बरेली। रविवार को सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुभाषनगर की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन जंक्शन रोड, चौकी चौराहा, बटलर प्लाजा, पटेल चौक, नावाल्टी चौराहा, महादेव पुल के नीचे से क़ुतुबखाना होते कोहड़ापीर गुरूद्वारा पहुंचकर शाम को समाप्त हुआ। नगर कीर्तन का विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गतका पार्टी की ओर से तलवारबाजी व विभिन्न करतब प्रस्तुत किए गए। नगर कीर्तन में पांच प्यारे तथा सड़क को धोकर साफ करके रास्ते में फूल वर्षा करके गुरु ग्रन्थ साहब की पालकी का अगुवानी कर रहे थे। इनके पीछे महिलाएं भजन-कीर्तन एवं गुरुवाणी कर पूरे नगर के वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। उनके पीछे बच्चे अपने नृत्य और अन्य कार्यक्रमों से सभी का मन मोह रहे थे। पंज प्यारे की अगुआई में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी व बैंड बाजे संग नगर कीर्तन शुरू हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कीर्तन गायन किया। इस अवसर पर मेयर डॉ. उमेश गौतम, कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मंत्री डॉ. अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल आदि लोगों ने श्रद्धापूर्वक माथा टेका। नगर कीर्तन की समाप्ति के बाद आयोजित लंगर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक लंगर ग्रहण किया। कमेटी के संरक्षक सुरिंदरजीत सिंह छाबरा, अध्यक्ष मनजीत सिंह नागपाल, महासचिव परदमन सिंह, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह, साहिब सिंह, हरप्रीत सिंह गोलू, मिंटू चावला, इंदरपाल गोल्डी, हरभजन सिंह, भूपिंदर सिंह, रवि अरोरा, अमरप्रीत सिंह, मिक्की जोहार,राजा सलूजा आदि लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *