बरेली। बजरंग ढाबे पर मुफ्त मे खाना खाने और रुपये मांगने पर धमकी देने बाले चौकी इंचार्ज रुहेलखंड को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी सिटी की जांच के बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। पीलीभीत रोड स्थित बजरंग ढ़ाबे पर रुहेलखंड चौकी इंचार्ज मनोज कुमार अक्सर खाना खाने जाते थे। जब भी संचालक उनसे रुपये देने की बात कहता था तो वह उसके होटल को बंद कराने की धमकी देने लगते थे। बजरंग ढाबा के संचालक संतोष कुमार वर्मा ने दो दिन पहले मामले की शिकायत आईजी रमित शर्मा से की थी। उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज रुहेलखंड मनोज कुमार मुफ्त मे खाना खाते हैं। आए दिन सिपाहियों को भी खाने के लिए भेजते हैं। कभी रुपये नही देते हैं। रुपये मांगने पर धमकाते हैं। गाड़ियों का चालान कर ढाबा बंद कराने की धमकी देते हैं। इस पर आईजी ने मामले की जांच एसपी सिटी को दी थी। एसपी सिटी ने जांच कर अपनी रिपोर्ट एसएसपी और आईजी को सौंप दी। इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को चौकी इंचार्ज मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव