ढाबा-रेस्टोरेंट संचालकों में मचा हड़कम्प

ग़ाज़ीपुर- सुहवल थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों के किनारे स्थित ढाबा, रेस्टोरैन्ट आदि के पास बेवजह ट्रक बस आदि खडा होने के कारण आए दिन लगने वाले जाम एवं अतिक्रमण के चलते होने वाली परेशानियों को देखते हुए संचालकों को नोटिस जारी किया इसके चलते सभी में हडकंप की स्थिति बनी हुई है ।क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों के अनुसार राजमार्ग व अन्य विभिन्‍न मार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा रेस्टोरैन्ट आदि के संचालक अपनी आमदनी के चक्कर में रूकने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की कोई समुचित पार्किंग की व्यवस्था न किए जाने के कारण व व्यस्त मार्ग होने के चलते आए दिन इनके द्वारा बेतरतीब तरीके से अपने-अपने वाहनों को खडा करने के कारण आए दिन जाम की समस्याओं से लोगों को जूझना पडता है ।कभी कभी तो स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि दैनिक दिनचर्या पूरी तरह सर धवस्त हो जाती है ।साथ वाहनों के चालकों के द्वारा व्यवस्थित तरीके व सुरक्षित जगहों पर वाहनों को खडा न करने के चलते दुर्घटनाओं की आशंका भी बराबर बनी रहती है । सभी होटल, रेस्टोरैन्ट, ढाबा संचालकों को प्रशासन ने जारी नोटिस की तामिला कराने के साथ ही उन्हें चेताया कि अगर जल्द समय रहते सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था न हुई तो कडी कार्यवाही तय है ।साथ ही अपने सामने यह सुनिश्चित कर लें कि किसी तरह की जाम या दुर्घटना होने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी होटल, ढाबा व रेस्टोरैन्ट संचालकों की होगी ।इस संम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि मार्ग के किनारे सभी होटल ,ढाबा व रेस्टोरैन्ट संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही जाम की स्थिति व उसके चलते दुर्घटना की स्थिति न बने इसको लेकर सख्त हिदायत दी गई है ।उलंघन करने पर कडी कार्यवाही की जायेगी ।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *