बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने पीलीभीत बाईपास के समीप मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 243 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस उसके साथ तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। मंगलवार की रात बारादरी पुलिस मेडिकल कॉलेज के पास गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहा है। टीम ने घेराबंदी कर मेडिकल कॉलेज के पास से कैंट के सदर बाजार निवासी तस्कर जाकिर उर्फ भूरा को पकड़ लिया। पुलिस को जाकिर ने बताया कि वह अनपढ़ है और चरस बेचने का काम करता है। वह कासगंज से बुटी से चरस खरीद कर लाता था और बरेली मे घूम-घूम कर लोगों को बेचता था। पुलिस ने उसके पास से करीब 2.5 लाख रुपये का चरस बरामद किया है। उसके खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय, एसआई मनीष भारद्वाज, एस आई सौरव तोमर समेत अन्य लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव
