भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति को ड्रोन चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मेंमौर में गुरुवार की तड़के ग्रामीणों को एक अज्ञात व्यक्ति घूमते मिला तो ग्रामीणों ने ड्रोन चोर का हल्ला मचा दिया। इससे ग्रामीण एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना दिए बिना उसकी लाठियों से पिटाई करनी शुरु कर दी। किसी ने डायल 112 को सूचना दी तो उसके बाद भोजीपुरा थाने से पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। शाम को प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी फोर्स के साथ गांव मेंमौर पहुंचे और घटना की जांच की। बताया है कि गांव के निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र, विकास तीन चार अज्ञात लोगों को सुबह आठ बजे नैनीताल हाइवे पर अज्ञात उम्र लगभग 50 वर्ष मिला। ग्रामीणों ने नाम पता पूछा लेकिन उसने अपना नाम पता नही बताया। तभी ग्रामीणों उसकी पिटाई कर दी। फिर उसे ई रिक्शा से गांव मे ले गये वहां होली चौक पर फिर अज्ञात की पिटाई की। पुलिस ने मेमौर निवासी निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र, विकास व तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना प्रयुक्त ई रिक्शा चालक हरि प्रसाद को हिरासत मे ले लिया है। ई-रिक्शा सीज कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव