बरेली। जिले मे कई दिनों से लगातार ड्रोन उड़ने और चोरों की अफवाह से लोगों की राहत दहशत में कट रही है। कुछ अराजकतत्व चाइना के बने खिलौना ड्रोन उड़ाकर अफवाह फैला रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अब तक पुलिस को मौके से जो भी ड्रोन मिले हैं, वह बच्चों के खिलौने ही है। अफवाह गांव से लेकर शहर तक फैली है। अफवाह फैली है कि चोर ड्रोन के जरिए घरों की स्थिति देखते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। जबकि पुलिस जांच में अब तक कुछ भी ऐसा सामने नहीं आया है। पुलिस के मुताबिक कुछ जगहों पर खिलौना ड्रोन मिले हैं। जिनमें कैमरा नहीं है और न ही इनसे रिकॉर्डिंग होती है। ऐसे में पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि ड्रोन महज अफवाह है, जिस पर विश्वास न करें। पुलिस की जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि जिले मे हाल के दिनों में बरेली और आसपास के जनपदों में ड्रोन के उड़ने या संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित कुछ अफवाहें और भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही है। ऐसी सभी सूचनाएं निराधार और भ्रामक है। कुछ मामलों मे बच्चों के खिलौने (टॉय ड्रोन) या सामान्य वस्तुओं को गलत समझकर ड्रोन के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इसलिए लोग ऐसी अफवाहों पर विल्कुल ध्यान न दें। पुलिस को सोमवार की रात ड्रोन उड़ने संबंधित सूचनाएं मिली। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कुछ थानों पर भी इस तरह की सूचनाएं लोगों ने दी। जिस पर पुलिस टीम फौरन पहुंच कर जांच की तो पाया गया कि जनपद में कही भी अब तक ऐसा कोई मामला सामने नही आया, जिसमें अपराधियों की तरफ से चोरी या अन्य कोई आपराधिक घटना करने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया गया हो। कुछ थाना क्षेत्रों में मेड इन चाइना खिलौना ड्रोन बरामद भी हुए हैं। जांच में पता लगा कि बैटरी चलित खिलौना हेलीकॉप्टर है, जिसकी कीमत करीब 800-1000 रुपये है। जांच से पाया गया है कि जो ड्रोन (खिलौना) विभिन्न जनपदो में मिले हैं, उनमें ना तो कोई कैमरा लगा है और न ही सर्विलांस में प्रयुक्त होने वाला कोई अन्य उपकरण मौजूद है। यह मात्र खिलौने के रुप में प्रयुक्त होने वाला बैटरी से संचालित चीन निर्मित खिलौना है। इसमें रंग-बिरंगी लाइटें लगी है जो रात के समय आसमान में उड़ते समय चमकने से लोगों को ड्रोन जैसा लगता है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है कि चोरों द्वारा गांव एवं बस्तियों की रेकी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि अफवाहों पर विश्वास न करें। ड्रोन या किसी संदिग्ध गतिविधि से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसे बिना जांचे-परखे दूसरों के साथ साझा न करें। अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को अफवाहों से सावधान रहने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके साथ मारपीट अथवा दुर्व्यवहार न करें, बल्कि इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जो व्यक्ति जानबूझकर भ्रामक सूचनाएं या अफवाहें फैलाते हैं, उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव