बरेली। बरेली परिक्षेत्र के चारों जिलों में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ने और चोरों का शोर चल रहा है। लेकिन, पुलिस को अब तक इस तरह की एक भी सूचना पुष्ट नहीं हुई है।। ऐसे में अगर किसी ने ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये कहना डीआईजी अजय कुमार साहनी का है। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने आम लोगों से अपील की है कि इन झूठी बातों पर ध्यान न दें दें और बिना जांचे-परखे कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर न फैलाएं। कुछ असामाजिक तत्व इस तरह की अफवाहें फैला कर शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। ऐसे मे जरूरी है कि लोग जागरूक रहें। उन्होंने साफ किया है कि ड्रोन से जुड़ी वायरल हो रही सूचनाएं अब तक पूरी तरह से निराधार पाई गई हैं। पुलिस को कहीं से भी इनकी कोई पुष्टि नही मिली है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए तो तुरंत 112 या नजदीकी थाने को सूचना दें। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या किसी भी अन्य माध्यम से झूठी व भ्रामक जानकारी फैलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डीआईजी ने ने यह भी स्पष्ट किया कि कृषि कार्यों या तकनीकी पढ़ाई के लिए जिन ड्रोन का प्रयोग मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। उनसे घबराने की जरूरत नही है।।
बरेली से कपिल यादव