शेरगढ़, बरेली। ड्रोन उड़ने एवं क्षेत्र मे अफवाहों पर अकुंश लगाने को थानों की पुलिस मैदान मे उतर आई है। गांव कस्बों मे ग्रामीणों के साथ बैठक करके उन्हें जागरुक किया जा रहा है और किसी के साथ मारपीट नही करने मंदबुद्धि या घूमंतू लोगों को नुकसान नही पहुंचाने की चेतावनी भी दी जा रही है। शेरगढ़ मे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ हुई बैठक मे कहा कि ड्रोन उड़ने एवं क्षेत्र में चोरों की झूठी अफवाह से सावधान रहें। यदि गांवों मे कही पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो थाना पुलिस को सूचित करें। किसी मंदबुद्धि या घुमंतू लोगों के साथ चोरों और ड्रोन उड़ाने के नाम पर मारपीट कर उन्हें पीड़ा न पहुंचाएं। ऐसे मे कोई भी व्यक्ति बेवजह दूसरों के साथ मारपीट कर कानून हाथ मे लेने का प्रयास न करें अन्यथा ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिसकर्मी गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने में लगे है। मंगलवार को गांव जुआ जवाहरपुर, सिमरावा, टांडा, रम्पुरा, नगरिया कलां, पिपौली आदि समेत क्षेत्र के गांवों में इंस्पेक्टर क्राइम सत्य सिंह, एसएसआई आदित्य गौरव श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुंडीर, महीपाल सिंह, ओगेंद्र कुमार, शिवसागर, विनीत चौधरी ने जागरूकता बैठके की। वही देवरनियां कोतवाली प्रभारी आशुतोष द्विवेदी द्वारा कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांव कस्बों में जाकर लोगों में फैली ड्रोन की दहशत को कम कर ऐसी अफवाहों से बचने और जागरुकता लाने का संदेश दिया गया। उन्होंने अपनी टीम को भी इस बाबत लोगों को समझाने की बात कही। कोतवाली प्रभारी ने कहा, कि जो भी ड्रोन की दहशत फैलाएगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसे दिखने वाले मात्र खिलौना है, वह कोई ड्रोन नही है।।
बरेली से कपिल यादव