बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चोरों द्वारा ड्रोन कैमरे उड़ाए जाने की अफवाहों के बीच लोग दहशत मे है। वहीं थाना पुलिस ने इसको लेकर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों मे जागरूकता अभियान चलाया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने गाड़ी पर माइक लगाकर कस्बावासियों से अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की। इसके साथ ही किसी अजनबी, संदिग्ध या मंदबुद्धि के दिखने या पकड़ने पर कोई भी मारपीट न करें और तत्काल पुलिस को सूचित करे। इसके अलावा चौकी इंचार्ज अनूप, हल्का प्रभारीयों व बीट कर्मचारीगणों ने भी जगह-जगह बैठक कर ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की। गौरतलब है कि बीते काफी दिनों से क्षेत्र में चोरों द्वारा रात के वक्त ड्रोन कैमरा उड़ाए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जगह-जगह इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। नतीजा लोग रातभर जागकर निगरानी कर रहे है। शुक्रवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी सहित आसपास के गांवो मे ड्रोन की अफवाहों के प्रति जागरूक किया।।
बरेली से कपिल यादव