बरुआसागर (झाँसी)। ग्राम जरबो के विद्यालय में बबीना विधायक राजिव सिंह पारीछा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव सृंगिरिषी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को निशुल्क गणवेश का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक राजीव सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है बच्चो को गुणवत्ता परख शिक्षा मिले इसके लिए संसाधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में अभिभावकों को जागरुक होने की आवश्यकता है अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके। इस अवसर पर बी एस ए हरिवंश कुमार, जितेंद्र दीक्षित, शिवकुमार, ग्राम प्रधान मानसिंह, आनंद मोहन मिश्रा, मृत्युंजय सिंह, पुष्पेंद्र तिवारी, डॉ बादाम सिंह यादव,मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्रीमती रानी शर्मा ने किया।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर