बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ड्राइवर्स डे के अवसर पर कस्बे के महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ड्राइवरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान इंडियन आयल की ओर से भेजी गयी डाक्टरों की टीम ने ड्राइवरों व पेट्रोल पम्प पर आने वाले ग्राहकों की शुगर, ब्लड प्रेशर व आंखों की जांच कर उन्हें दवाईयां व चश्में वितरित किए। इसका उद्देश्य आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करना है, ताकि वाहन हादसों को कम किया जा सके। इसमें इंडियन आयल के विक्रय अधिकारी जुगेश कनौजिया, पेट्रोल पम्प स्वामी विपिन गुप्ता, विनय गुप्ता आदि थे। विश्वकर्मा जयंती इन्डियन ऑयल कार्पोरेशन ने गांव सतुइया खास के पम्प पर ड्राइवर डे के रूप मे मनाई। हेल्थ चैकअप कैम्प लगाया। कैंप मे ड्राइवर और अन्य लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। डाक्टर ने जांच कर दवाई दीं। चश्मे वितरित किए। कार्यक्रम मे पम्प की डीलर भावना मिश्रा, आईओसी बरेली के फील्ड अधिकारी हर्षित आर्य, पम्प प्रबंधक ए के पांडे ने वाहन चालकों से संवाद किया। फ्लीट कार्ड की जानकारी दी।।
बरेली से कपिल यादव