ड्यूटी से घर लौटते समय दीवान की हादसे मे मौत, वर्दी मे लगी नेमप्लेट से हुई पहचान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अगरास-शंखा रोड पर एएनए कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार थाना शाही के दीवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीवान थाना से बरेली शहर अपने आवास पर लौट रहे थे। थाना शाही के दीवान वाजिद हुसैन (38) बरेली शहर के इंक्लेव कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 10:30 बजे वह बाइक से बरेली लौट रहे थे। अगरास-शंखा रोड पर एएनए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वह बाइक समेत उछालकर खाई में गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वर्दी पर लगी नेम प्लेट से उनकी पहचान हुई। मौत की सूचना से थाना शाही में शोक की लहर दौड़ गई है। वही बिथरी चैनपुर मे बाइक सवार दो युवक खड़े ट्रक में पीछे से घुसे गए, हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। देव (20) निवासी टाहताजपुर गांव के ही कमल के साथ टीपी नगर स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। शुक्रवार दोपहर वह दोनों भट्टे से बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते मे नरियावल उपमंडी के पास उनकी बाइक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई, हादसे में देव की मौत हो गई। जबकि कमल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया विधिक कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *