बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे ड्यूटी पर जा रहे सेवानिवृत्त अर्दली के बेटे की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार मे कोहराम मच गया। उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के रिछोला किफायतुल्ला गांव के मलखान सिंह सेवानिवृत्त अर्दली है। उनका बेटा पुष्पपाल 38 वर्ष बरेली के परसाखेड़ा मे एक प्राइवेट फैक्ट्री मे नौकरी करता था। शुक्रवार को वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। पीलीभीत हाईवे पर लाड़पुर गौटिया मोड़ के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। उसकी पत्नी किरन, बेटे आरुष व आरव का रो रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव