ड्यूटी के दौरान टीएसआई का वॉकी-टॉकी चोरी, तलाश मे जुटी पुलिस

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे ड्यूटी के दौरान टीएसआई मोहित कुमार का वॉकी-टॉकी चोरी हो गया। टीएसआई ने टीम के साथ वॉकी-टॉकी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला। टीएसआई ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। टीएसआई मोहित कुमार ने बताया कि रविवार को इज्जतनगर क्षेत्र में सेक्टर प्रभारी के तौर पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। वह शाम करीब 7 बजे इज्जतनगर (आईवीआरआई) अंडरपास के पास यातायात संचालन मे व्यस्त थे। इसी दौरान किसी चोर ने भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उनके कमर में लगा वॉकी-टॉकी चोरी कर लिया। जब उन्होंने वायरलेस से संपर्क साधने की कोशिश की तो वॉकी-टॉकी गायब होने का पता चला। टीएसआई ने खुद घटनास्थल के आसपास काफी देर तक ढूंढने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग नही लग सका। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लापरवाही के आरोप में दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। घटना के बाद से यातायात पुलिस को भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को डर है कि चोरी हुआ वॉकी-टॉकी का कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए रेडियो सिग्नल को ब्लॉक करने और सेट को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *