प्रयागराज – आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में डॉ स्वामी नाथ तिवारी (असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग एमडीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़) की सूचना पर आनंद हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज ज्ञाना देवी पत्नी स्व. राम कृष्ण तिवारी उम्र 80 वर्ष निवासी बुकनापुर दुबेपुर प्रतापगढ़ जिनके कूल्हे का ऑपरेशन होना था उनके उपचार हेतु टी.वी. सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्तकोष द्वारा एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त संस्थान के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। महिला के सुपुत्र डॉ अजय तिवारी ने संस्थान व पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ डॉक्टर स्वामी नाथ तिवारी ने भी संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के लिए रक्तदान संस्थान एक मिसाल है जो निरंतर जरूरतमंदों की सेवा में नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ सदैव तत्पर है। इसी क्रम में संस्थान की कार्यकारिणी सदस्य डॉ सपना सिंह के सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती 18 वर्षीय बालक यश कुमार शुक्ला जो थैलेसीमिया मेजर के मरीज हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट बी नेगेटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा निशुल्क प्रदान करवाया गया। मरीज के परिजनों एवं डॉ. सपना ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ रक्तदान संस्थान के प्रमुख सहयोगी मृत्युंजय सिंह उर्फ आशीष द्वारा एक यूनिट रक्तदान करवाकर रक्तदाता सौरभ श्रीवास्तव निवासी मेढ़ौना अमेठी द्वारा एबी नेगेटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में जमा करवाया गया। संस्थाध्यक्ष ने रक्तदाता एवं आशीष सिंह का आभार व्यक्त किया। आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, यूपी न्यूज़ के प्रदेश संवाददाता आमिर राइन, लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, काउंसलर कुसुम लता गुप्ता, अजय यादव अरविंद कुमार रंजीत शर्मा काशीनाथ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।