डॉ. वीरेन डंगवाल स्मृति साहित्य सम्मान से नवाजे गए डॉ. अवनीश यादव

बरेली। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा बरेली (उप्र) के तत्वावधान मे स्थानीय रोटरी भवन सभागार मे चौदहवां वसन्तोत्सव- 2022 पर्वतीय संस्कृति के प्रतिनिधित्व के साथ हुआ। वसन्तोत्सव स्वर्गीय सीडीएस विपिन रावत, स्वर्गीय मधुलिका रावत तथा वीर शहीद सेनानायकों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ मे सप्तम स्वर्गीय वीरेन डंगवाल स्मृति साहित्य सम्मान शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. अवनीश यादव को मुख्य अतिथि व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दिया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि साहित्य ही समाज को जोड़ता है। कार्यक्रम के संयोजक व राष्ट्रीय मंत्री राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने महासभा के द्वारा किए जाने वाले सार्थक कार्यों पर प्रकाश डाला। शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. अवनीश यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी सम्मान को प्राप्त करते समय प्रसन्नता का होना स्वाभाविक है परन्तु डॉ. वीरेन डंगवाल स्मृति साहित्य सम्मान को प्राप्त करने के बाद लेखकीय दायित्व बोध का दायरा और बड़ा हुआ है। डॉ. डंगवाल का पूरा जीवन गहरी रचनात्मकता को समर्पित रहा है। कार्यक्रम में महासभा के समस्त पदाधिकारी गण ने प्रमुख भूमिका निभाई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *