डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्ववेश्वर दास महाविद्यालय में आयोजित किया गया “विश्व हिंदी दिवस” पर कार्यक्रम

ताजपुर/समस्तीपुर.- -डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्ववेश्वर दास महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा “विश्व हिंदी दिवस” का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ.प्रभात रंजन कर्ण ने की। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ कर्ण ने हिंदी के बढ़ते स्वभाव एवं स्वरूप को स्पष्ट करते हुए, हिंदी भाषा को दुनिया में लोकप्रिय बताया। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता कुमारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए वैश्विक परिप्रेक्ष्य में विस्तार पूर्वक हिंदी के फैलाव पर प्रकाश डाला।महाविद्यालय हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ. अखिलेश कुमार ने हिंदी की व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए विश्व भर में फैल रहे हिंदी के प्रभाव को रेखांकित किया। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बलराम कुमार
अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा को और गतिशील करने के लिए इसे अन्य भाषाओं के शब्दों को भी उदार बनकर अपनाने पर बल दिया।हिंदी के अमीर खुसरो की खड़ी बोली,भारतेंदु हरिश्चंद्र से लेकर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी,हजारी प्रसाद द्विवेदी के योगदान की चर्चा की।वहीं राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हुस्न आरा ने मातृ भाषा के रूप में हिंदी के विकास और नई शिक्षा नीति में उसकी योगदान की सराहना की साथ ही भारत में हिंदी के क्रमवत विकास की चर्चा की। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश प्रसाद वैशयंत्री ने वैश्विक परिदृश्य में हिंदी के विकास और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ददन राम ने हिंदी के बढ़ते व्यापक लोकप्रियता को रेखांकित किया। मंच संचालन डॉ. अखिलेश कुमार ने किया।कार्यक्रम में अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *