डॉ. अमित शर्मा ने राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पाकर बढ़ाया बरेली का मान

डॉ. अमित शर्मा ने बढ़ाया बरेली का मान: मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान

संतपाल सिंह राठौर स्मृति राष्ट्रीय सम्मान समारोह में जुटे देश भर के उत्कृष्ट शिक्षक

बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर बरेली के पूर्व प्रधान अध्यापक एवं इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण विद्यालय नवादा बिलसंडी के अध्यापक डॉ अमित शर्मा को बदायूं में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. अमित शर्मा को 35 से अधिक पुस्तकों एवं 250 से अधिक शोधपत्रों के लेखन, समाज सेवा, विद्यालय प्रबंधन, विद्यार्थियों के स्तरोन्नयन हेतु और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया।
बताते चलें कि अपने संपूर्ण जीवन को शिक्षा के आलोक से जगत को प्रकाशित करने वाले उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले के महान शिक्षाविद्, स्वर्गीय सन्तपाल सिंह राठौड़ की स्मृति में उनके पुत्र, आदरणीय हरि प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा विगत दस वर्षों से, प्रति वर्ष 15 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार लक्ष्मी कांत स्वामी बहरोड़ राजस्थान, डॉ. अमित शर्मा, बरेली, उत्तर प्रदेश, डॉ.वी. जयलक्ष्मी चेन्नई तमिलनाडु, नयना बहेन गांधी बड़ोदरा गुजरात, उर्मिला सर कानूनगो मध्य प्रदेश, गुरुदीन वर्मा जिला बारां राजस्थान, विशाखा नरसिंह साने पणजी गोवा, नरेश कुमार लौवोत राजस्थान, राधा परमार मध्य प्रदेश, राकेश कुमारजिला समस्तीपुर बिहार, अतुल कुमार शर्मा संभल, अंजू कुमारी सीतामढ़ी बिहार, यामिनी सिंह जौनपुर उत्तर प्रदेश, महेश कुमार त्रिवेदी राजगढ़ मध्य प्रदेश, अर्चना रानी बिहार, वंदना कुमारी बिहार, रिंकू दाबढ़ धामनोद जिला मध्य प्रदेश, प्रशांत त्रिवेदी इंदौर मध्य प्रदेश, राकेश राणा चंबा हिमाचल प्रदेश, दीपक पंडया डूंगरपुर राजस्थान आदि उत्कर्ष शिक्षकों को दिया गया। डॉ. अमित शर्मा की इस उपलब्धि पर उपनिदेशक समग्र शिक्षा मनोज वर्मा, डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार, बीएसए संजय सिंह, अश्वनी कुमार, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. संजीव, डॉ. अखिलेश, शुभ्रा, अम्बरीष मिश्रा, प्रीति, जलाल उद्दीन, लोचन, राहुल, कपिल, सुनीता, पूजा, संदेश, लक्ष्मी, रमा, ज्योति, आशा आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *