*हुई अनेक प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम
*अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, हिंदी भाषण में अमन ने बाज़ी मारी
*निबंध में खुशबू , क्विज़ में वैष्णवी प्रथम
बरेली- प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, विकास क्षेत्र फरीदपुर में बीएसए विनय कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। एक सप्ताह चले इस समारोह की शुरूआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी। राज्य पुरस्कृत शिक्षक व विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डॉ अंबेडकर के जीवन की सुंदर झांकी विद्यार्थियों के संमुख प्रस्तुत की। डॉ अंबेडकर के जीवन दर्शन पर हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण प्रतियोगिताएं हुई। अंग्रेजी भाषण में सिमरन प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय तथा हिंदी भाषण में अमन प्रथम रहे। डॉ अंबेडकर के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर आधारित क्विज़ मे वैष्णवी ने बाज़ी मारी। निबंध प्रतियोगिता मे खुशबू प्रथम रही। अंजू, अंशू, प्रज्ञन्य, शौर्य, परमजीत, अभिमान, वंश, नेमिका व सत्य प्रकाश ने भी सराहनीय कार्य किया। एआरपी मैथ्स् डॉ अखिलेश उपाध्याय ने इस अवसर पर डॉ अंबेडकर मुक्त पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया और विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की तारीफ की। एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह तथा शिक्षामित्र शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी का विशेष सहयोग रहा।