बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने वार्ड बॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख हड़प लिये। मामले की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना कैंट क्षेत्र के गांव उमरिआ निवासी देवेंद्र कुमार को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल तैनात डॉ. इंद्रजीत ने नौकरी का झांसा देकर चार लाख रुपये की ठगी की। नौकरी रद्द होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की। डॉ. इंद्रजीत दूसरे विभाग में नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर करीब एक साल तक टाल मटोल करते रहे। देवेंद्र कुमार का मौसेरा साला संजय ने नौकरी दिलवाने के लिए डॉ. इंद्रजीत से मिलवाया। संजय ने देवेंद्र से कहा कि सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी निकली हैं, डॉ. इंद्रजीत से जान पहचान है, वो लगवा देंगे। दवेंद्र से डॉ. इंद्रजीत ने चार लाख रुपये की मांग की। देवेंद ने डॉक्टर को चार लाख रुपये चार बार में दे दिये। 1 मार्च 2022 को पहली बार में दस हजार रुपये संजय के अकाउंट के द्वारा इंद्रजीत तक पहुंचे। उसके 40 हजार, दो लाख रुपये, फिर डेढ़ लाख रुपये दे दिये। रुपये मिलने के बाद इंद्रजीत ने नौकरी रद्द होने का बहाना बना दिया। देवेंद्र से अन्य विभाग में नौकरी दिलवाने की कहकर टाल मटोल करते रहे। देवेंद्र को 50 हजार तो मिल गये, लेकिन तीन लाख पचास हजार रुपये नहीं दिये। देवेंद्र ने थाना केंट में संजय और डॉ. इंद्रजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव