डॉक्टर चंद्रपाल पर लेखराज को संरक्षण का आरोप

झांसीः रानीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख लेखराज का अध्याय समाप्त होता नजर नहीं आ रहा। आज सभासद प्रदीप गुप्ता ने पत्रकारो से बात करते हुये आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव के संरक्षण के चलते लेखराज इतनी हिम्मत कर रहा है। चन्द्रपाल का राजनैतिक संरक्षण मिलने से उसके हौसले बुलंद हैं।

आपको बता दे कि लेखराज और इंस्पेक्टर के बीच हुयी बातचीत का आडियो जारी होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा है। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती तो विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, जिलाध्यक्ष संजय दुबे और सभासद प्रदीपगुप्ता की जान को खतरा तक बता चुकी हैं।

आज इस मामले मे प्रदीप गुप्ता ने पत्रकारो को जानकारी दी। उन्होने अपना पक्ष रखा।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक ओर तो सपा के नेता कहते हैं कि अपराधियों को संरक्षण नहीं देते और दूसरी ओर खुलेआम लेखराज जैसे खूंखार व कुख्यात अपराधी के समर्थन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर उनके मुकदमों को झूठा बताते हैं। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि लेखराज से मेरी व परिवार की जान को खतरा है।

उधर, सपा के बड़े नेता बार-बार मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं लेखराज के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को झूठा कहते हुए मीडिया में उसके पक्ष में बयान दे दूं। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि लेखराज को पुलिस के कुछ लोगों व मऊरानीपुर के एक माननीय का संरक्षण भी है। जिसके कारण ही अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने अपने परिवार व अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो उसके लिए लेखराज व अन्य को ही दोषी माना जाए।
-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *