डॉक्टर के लाख फटकार के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी

मार्टिनगंज /,आजमगढ़ तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिकायत उपरांत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के स्तांतरण के बाद नवागत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के लाख फटकार के बाद भी पहले से तैनात स्वास्थ्य कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं मरीजों को बेडशीट बेगैर लगाए ही सुलाकर इलाज किया जा रहा है डॉक्टर के संज्ञान में आते ही लगाई कर्मचारियों को फटकार । तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ था डॉ कोई भी दिन में.दस बजे अभी तक खोज नहीं मिलता था अब 8:00 बजे ही डॉक्टर बैठ जा रहे हैं मेडिकल और कुत्ते की सूई तथा अन्य दवाओं के नाम पर धन उगाही बन्द हैं लेकिन पूर्व से तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवहार में बदलाव नहीं आ पाया जहां फटे पूराने गद्दों की जगह अब नए गद्दे लगा दिए गए हैं लेकिन मरीजों को बगैर बेडसिट लगाए ही उसका इलाज कराया जा रहा है
और प्रभारीचिकित्सा अधिकारी डॉ मुंशी लाल पटेल को इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य कर्मियों भड़क गए और उनका कहना है कि अगर यहां काम करना है तो नियम संवत करना है अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर ऐसी कोई भी गलती पाई गई किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *