वाराणसी/जंसा -प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हाथी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों के मनमानी व बाहर की दवा लिखने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जबरदस्त धरना प्रदर्शन।बताया जाता है की गुरुवार को हाथी डीह निवासी राहुल पाण्डेय की पत्नी दवा लेने जब सामुदायिक केन्द्र पहुँची तो वहाँ पर मौजूद महिला चिकित्सक डॉक्टर सरोज ने सरकारी पर्चे पर बाहर से दवा लेने को लिख दी कोई भी दवा हॉस्पिटल से नही मिल सकी जब राहुल शुक्रवार सुबह दवा लेने हाथी बाजार स्थित मेडिकलो पर गए जहाँ वह दवा नही मिल सकी और वह दवा केवल एक दूकान जिसका नाम है राजपूत मेडिकल संचालक बृजराज सिंह के यहाँ ही मिली।इससे क्षुब्ध आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह हॉस्पिटल पर पहुँच हंगामा करने लगे और डॉक्टरों को बाहर कर सभी कक्ष में ताला बन्दी कर सबको बाहर करके सीएमओ के आने की मांग करने लगे तभी किसी प्रकार किसी ने धरना प्रदर्शन की सुचना जंसा पुलिस को दी मौके पर पहुँची जंसा पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराई।वही हास्पिटल में डेन्टल कक्ष में कोई डॉक्टर मौजूद नही मिला इस बाबत पूछे जाने पर बताया गया की इस विभाग व पद पर किसी डॉक्टर की नियुक्ति नही हुई है।वही ग्रामीणों का आरोप रहा की हॉस्पिटल से जो भी दवा बाहर से लेने को लिखी जाती है वह केवल राजपूत मेडिकल पर ही मिलती है इस पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर नवीन का कहना रहा की ऐसी कोई बात नही है जब मरीज कहते है तभी बाहर की दवा लिखी जाती है और रही राजपूत मेडिकल पर दवा मिलने की शिकायत तो मेडिकल व दवा लिखने वाले डॉक्टरों के जाँच कराकर दोषी पाये जाने वाले लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।ग्रामीणों की मांग रही की हॉस्पिटल में डॉक्टरों की रिक्त पद भरी जाय,समय से सभी डॉक्टर उपस्थित हो,बाहर से दवा न लिखी जाय,बेसिक जाँच की सुविधा उपलब्ध हो,मनमानी न किया जाय,आपात समय में हॉस्पिटल पर स्टाप व दवा उपलब्ध हो।प्रदर्शन में राहुल पाण्डेय,विनय,राजेश,दीपक,ओमप्रकाश,अखिलेश,किशन,समीर,अजय,नीरज,शिव शंकर,भोला,मालती,सोना,फूलकुमारी,इत्यादि लोग रहे।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास