बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी।पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा के विरोध में जारी हड़ताल के समर्थन में देशभर के डॉक्टर्स आ चुके हैं।इसी मर्म में सोमवार को IMA इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आधार पर देशव्यापी हड़ताल के आवाहन पर राजश्री मेडिकल कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी के डॉक्टरों और छात्रों ने एकमत होकर अपना समर्थन दिया और ओपीडी की सेवाओं को बंद कर डॉक्टरों पर बढ़ते हुए हमले का विरोध जताया। मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए इमरजेंसी सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित रहने दिया।इस मौके पर डॉ अर्जुन,डॉ बीपी सास्वत,डॉ दिपनाकर,डॉ उपासना ने अपने विचार व्यक्त किए और एकमत होकर सशक्त कानून बनाने की मांग की।
छात्रों ने लिया हड़ताल में हिस्सा
राजश्री मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस के छात्रों ने भी हड़ताल में से लेकर कानून बनाने की मांग की।इस मौके पर डॉक्टर विवेक चौहान,अजीज, वरुण,प्रवीण,आलोक आदि छात्रों ने हिस्सा लिया।।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट