बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस के किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए मीरगंज में एमओआईसी, बीडियो व सीडीपीओ की बैठक की। जिसमे एसडीएम ने डॉक्टरों की टीमों का गठन किया है। एसडीएम राजेश चंद्र के नेतृत्व मे मीरगंज क्षेत्र में घर-घर जाकर टीमें जांच करेंगे। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टरों पर आधारित 02 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में नर्सों और अन्य कर्मचारियों के अलावा 01 डॉक्टर हैं। प्रत्येक दिन एक टीम 5 गांवों में घर घर जाकर बाहर से आने वाले लोगों का चैकअप करेंगी। टीम का साथ देने के लिए गांव की आशा, एएनएम व रोस्टर के अनुसार लेखपाल मौजूद रहेंगे जो बाहर से आने वाले लोगों का चैकअप कराएंगे। कोरोना वायरस के संबंध मे क्षेत्र में कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है। सूचना के आधार पर, संदिग्ध रोगी के नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर न जाने की भी अपील की। बैठक में मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी के एमओआईसी, बीडियो व सीडीपीओ मौजूद रही।।
– बरेली से कपिल यादव