डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे के सर से उठा पिता का साया,पत्नी बच्चे हुए बेहोश

*सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत*

*बीस दिन पूर्व जंसा के नवलपुर गेट के समीप बस-बाइक के आमने सामने टक्कर में हुआ था गम्भीर घायल,मौत की खबर लगते ही परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी/जंसा – जंसा थाना क्षेत्र के नवलपुर गेट के समीप विगत बीस दिन पूर्व हुए बस-बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी।गम्भीर घायल पिता पुत्री को जंसा पुलिस ने तत्काल उपचार हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था।सड़क दुर्घटना में घायल प्रीति सैनी 18 को इलाज कर घर वापस भेज दिया गया और गम्भीर घायल सुबाष चन्द्र सैनी को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया जहाँ उपचार के दौरान गुरुवार को सुबास की मौत हो गयी,मौत की पुष्टि ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने की।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना(बोधापुर)निवासी सुबास चन्द्र सैनी पुत्र लालता प्रसाद सैनी 45 वर्ष अपने प्लैटिना बाइक नम्बर यूपी 65 सीवी 2587 से अपने पुत्री प्रीति 18 के साथ विगत 30 मार्च को बनारस किसी रिस्तेदार के यहाँ जा रहे थे कि जैसे ही वह जंसा के नवलपुर गेट के पास पहुँचा ही था कि जंसा के तरफ से आ रही तेज रप्तार सवारी बस के आमने सामने टक्कर में बाइक की परखच्चे उड़ गए व घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँची आनन फानन में रोते बिलखते परिजन भी घटना स्थल पहुँचे।गम्भीर घायल पिता-पुत्री को जंसा पुलिस उपचार हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।उपचार के बाद प्रीति का इलाज कर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया व पिता सुबास को ट्रामा सेंटर में इलाज हेतु भर्ती कर दिया गया जहाँ उनकी इलाज चल रही थी।गुरुवार को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुबास के मौत की पुष्टि की।मौत की सूचना लगते ही ग्रामीणों व परिजनों में कोहराम मच गया,परिजन दहाडा मारकर रोने बिलखने लगे।लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।मृतक सुबास सात पुत्री व एक डेढ़ वर्षीय पुत्र का पिता बताया जाता है।मृतक पेशे से शादी-विवाह व मांगलिक शुभ अवसर पर सजावट का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता था।मृतक चार भाईयो में तीसरे नम्बर का था।मृतक के पत्नी चन्द्रावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल।मृतक के पास सात पुत्री क्रमशः प्रीति,प्रियंका,प्रिया,सानिया,संध्या,रागिनी,रिया व एक डेढ़ वर्षीय पुत्र कृष्णा है।पिता लालता व माता धर्मा का रो-रो कर बुरा हाल।

*क्या बोले मृतक के पिता*

मृतक सुबास के पिता लालता का कहना रहा कि अब सुबास के लड़कीयन क शदिया के करी कईसे होई हो रमवा,नतिया के अरमनवा व पलनवा अब कईसे होई हो रमवा।हमरे बुढौती क सहरवा के छोड़ लेहल हो रमवा कह कह कर रोते बिलखते रहे।पूरे परिवार के आंखों में आँसू देख सभी के आंखों से आँसू गिरने लगा।

रिपोर्ट:- एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *