डेलापीर से सैटेलाइट आते समय दो किशोरी लापता, एसएससी से लगाई गुहार

बरेली। जिले मे होली के ठीक दो दिन बाद 20 मार्च को डेलापीर से सैटेलाइट बस अड्डे आते समय दो लड़कियां अचानक से लापता हो गई। जब वह घर नही पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। न तो उनका फोन लग रहा न ही कोई अन्य लोकेशन मिल रही है। इस मामले मे थाना इज्जतनगर और बारादरी थाने मे भी परिजनों ने तहरीर दी मगर पुलिस ने उस पर भी कोई कार्रवाई नही की। हार थक कर परिजनो ने मंगलवार को एसएसपी से गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के खुदागंज कस्बे की रहने वाली नीलम अपनी भांजी संध्या के साथ 12 मार्च को होली का त्योहार मनाने बरेली के भोजीपुरा मे अपनी बहन सुनीता के यहां आई थी। होली के दो दिन बाद 20 मार्च को नीलम और संध्या को छोड़ने के लिए सुनीता बरेली तक आई। मगर वह उन्हे डेलापीर पर ही अपनी दवाई लेने की बात कहकर छोड़कर चली गई। इसके बाद नीलम और संध्या वहां से सैटेलाइट के लिए निकली मगर वह घर नही पहुंची। परिजनों ने बताया कि उन्हें पता था कि दोनों बेटियां शाम तक घर आ जाएंगी। मगर जब दोनों घर नही पहुंची तो परिजनों ने फोन किया लेकिन बात नही हुई। जिसके बाद शाम 5 बजे बाद कॉल भी लगना बंद हो गया। जिसके बाद लड़कियों के लापता होने की परिजनों ने बारादरी और इज्जतनगर पुलिस मे शिकायत भी की। मगर वह टाल-मटोल करते रहे। परिजनों के मुताबिक दोनों मे एक युवती बालिग है जबकि दूसरी नाबालिग। फिलहाल एसएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *