बरेली। शहर की डेलापीर मंडी मे किसानों और आढ़तियों के लिए यूनियन बैंक की नई शाखा खोली गई है। गुरुवार को इस शाखा का उद्घाटन डीएम रविंद्र कुमार और मंडी सचिव संतोष यादव ने किया। यह शाखा मंडी के आढ़तियों एवं मंडी से संबंधित किसानों, राइस मिल, दाल मिल एवं कृषि से जुड़े उद्योगों के लिए विशेष रूप से सेवा प्रदान करेगी। मंडी सचिव ने बताया कि यूनियन बैंक की शाखा मंडी के दैनिक लेनदेन को सुगम बनाएगी। बैंक द्वारा फल एवं सब्जी मंडी में भी एक रिसाइकलर मशीन प्रस्तावित है, जिससे मंडी के व्यापारी 24 घंटे पैसों की जमा व निकासी कर सकते हैं। बैंक की यह शाखा मंडी से जुड़े किसानों तथा व्यापारियों के लिए एक वन स्टॉप सेंटर की तरह कार्य करेगी। वही डेलापीर पीर मंडी में बाहर से आने वाले किसानों और आढ़तियों के लिए शबरी कैंटीन का भी उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस कैंटीन में किसानों को भोजन की थाली 25 रुपये में और चाय 4 रुपये में मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव