बरेली। जिले में एयरपोर्ट शुरू होने के बाद डेलापीर चौराहे पर कई वीआईपी का आने जाने का सिलसिला बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर डेलापीर चौराहे के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण की कोशिश शुरू कर दी है। पंद्रहवे वित्त आयोग की धनराशि से इस चौराहे के कायाकल्प के लिए धनराशि पहले ही स्वीकृति की जा सकी है। इससे पहले भी सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी के तहत बजट पास हो चुका है। किसी वजह से काम शुरू नहीं हो सका। काफी पहले इस चौराहे को झुमका चौराहे के रूप में भी विकसित करने की योजना थी। शहर के इज्जतनगर, कुतुबखाना, सेटेलाइट, पीलीभीत बाईपास, सौ फुटा सहित तमाम महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ने वाले डेलापीर चौराहे पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। बावजूद यहां वाहनों के सही दिशा में डायवर्जन के लिए न तो रोटरी बनी है और न ही वाहनों के घुमाव के लिए चौराहे पर पर्याप्त जगह है। इस वजह से यहां अक्सर जाम लगा रहता है। हादसों का भी डर रहता है क्योंकि पीलीभीत बाईपास रोड पर अब हवाई अड्डे का संचालन भी शुरू हो गया है। इस चौराहे से होकर आम जनता ही नहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों व वीआईपी मेहमानों का भी इसी मार्ग से आवागमन बढ़ने के आसार हैं। इसलिए नगर निगम ने डेलापीर चौराहे के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प का काम जल्द शुरू कराने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। मेयर उमेश गौतम ने डेलापीर के साथ ही संजयनगर चौराहे के कायाकल्प के लिए करीब 12 करोड़ रुपये 15वें वित्त आयोग से खर्च करने की स्वीकृति दे दी है। बताते हैं कि निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने इन चौराहे के कायाकल्प के लिए डिजाइन आदि तैयार करने की कोशिश भी शुरू कर दी है। नगर निगम ने डेलापीर चौराहे से संजय नगर व ईट पजाया और आईवीआरआई ओवरब्रिज के पास तक रोड को चौड़ा करने के लिए भी धनराशि की स्वीकृति दे दी है। यह कार्य भी जल्द होने हैं। अभी डेलापीर चौराहे के पास रोड की चौड़ाई बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए कम पड़ रही है। यहां पास में ही काफी बड़ी डेलापीर थोक सब्जी व फल मंडी है जहां ट्रक सहित बड़ी तादाद में वाहनों का आवागमन से भी जाम की समस्या बनी रहती है।।
बरेली से कपिल यादव