डेयरी उत्पादों को विश्व स्तरीय ब्रांड बनाएंगे,गुणवत्ता बरकरार रखने में कोताही न बरतें : कुमावत

राजस्थान/बाड़मेर- पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोरा राम कुमावत ने बाड़मेर प्रवास के दौरान बाड़मेर डेयरी का निरीक्षण किया। उन्होंने डेयरी के अधिकारियों को सरस उत्पादों की गुणवत्ता एवं शुद्धता बरकरार रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

भाजपा के जिला महामन्त्री और अधिवक्ता देवी लाल कुमावत ने कहा कि पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बाड़मेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बाड़मेर कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादों के निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप डेयरी उत्पादों के क्षेत्र में सरस को विश्वस्तरीय ब्रांड बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने डेयरी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन सरस उत्पादों की मांग अधिक है ,उनके उत्पादन में वृद्धि की जाए। साथ ही उत्पादन के समय गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग की बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए उनकी नियमित मोनिटरिंग करते हुए पशुपालकों को राहत प्रदान करें। इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, पूर्व प्रधान तेजाराम कोडेचा, लक्ष्मण वडेरा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *